नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में दिग्गी दिखे फ्रंट फुट पर, कहा- कोई समस्या है तो मुझे बताएं

नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में दिग्गी दिखे फ्रंट फुट पर, कहा- कोई समस्या है तो मुझे बताएं

  •  
  • Publish Date - July 7, 2019 / 09:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़बोलापन नजर आया। विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने सभी विधायकों से हमदर्दी जताते हुए कहा कि
सत्ता पक्ष के विधायकों की अगर मंत्री, मुख्यमंत्री नहीं सुन रहे तो मुझे बताएं।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में गहराया राजनीतिक संकट, 14 विधायकों का इस्तीफा, अगर ऐसा ह…

नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने राज्य में कार्यरत सरकारी अधिाकरियों पर सवाल खड़े किए। दिग्गी ने कहा कि बीजेपी शासनकाल के 15 सालों में अधिकारी कर्मचारी ज्यादा मजबूत हो गए हैं। दिग्गी ने कहा कि सीएम कमलनाथ को लंबा प्रशासनिक अनुभव है, वो सभी ठीक कर देंगे।

ये भी पढ़ें- इस्तीफा देने के बाद 10 विधायक मुंबई होटल में रूके, बनेगी भाजपा की स…

बता दें कि दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव में अपने समक्ष कमजोर उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह से बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे,बावजूद इसके वो मध्यप्रदेश में जनप्रतिनिधियों पर अपनी पकड़ ढ़ीली नहीं पड़ना देना चाहते हैं। इसके पहले कमलनाथ के सीएम बनने के बाद आयोजित हुई मीटिंग में दिग्विजय सिंह कैबिनेट मंत्रियों को संबोधित करते दिखे थे जिसकी वजह से सरकार काफी छीछालेदर हुई थी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/baSzb5dTdXE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>