भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सुंदरकांड करा रहे हैं और दिग्विजय सिंह लंका कांड में लगे हुए हैं । मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को भगवान माफ नहीं करेंगे। दिग्विजय सिंह फ्री कंसल्टेंसी खोल लें वो दिन रात सभी को सलाह देते रहते हैं। दिग्विजय सिंह ने किससे महूर्त निकलवाया है, क्या वो ज्योतिषाचार्य हो गए हैं।
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर राम मंदिर के भूमि पूजन की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं।
class="twitter-tweet">सनातन हिंदू धर्म
की मान्यताओं को नज़र अंदाज करने का नतीजा।
१- राम मंदिर के
समस्त पुजारी कोरोना पोजिटिव
२- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला
रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास
३- उत्तर प्रदेश के भाजपा
अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में।— digvijaya singh
(@digvijaya_28) August
3, 2020
ये भी पढ़ें- सावन सोमवार विशेष : रहस्यों से भरा है शंकर घाट का शिव मंदिर, मुसलमान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विवेक तन्खा का पत्र मुझे अभी मिला नहीं लेकिन व्हाट्सएप मैसेज मिला है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ राजभवन पहुंचा कोरोना का संक्रमण, रसोइया सहित एक कर्मचारी की रिपोर्ट
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे 588 जवान कोरोना पॉजिटिव हैं और 2 हजार क्वारंटाइन हैं। अगर वह छुट्टी पर जाएंगे तो परिवार पर भी खतरा होगा। हमें हमारे जवानों की चिंता है। रक्षाबन्धन का पावन पर्व है, सबकी कोरोना से रक्षा का हम संकल्प लें। सीएम शिवराज की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है, उनका उपचार जारी है । पिछले बार की तरह इस बार भी कैबिनेट वर्चुअल होगी ।