मुरैना: जिले की संबलगढ तहसील के चोखपुरा गांव में संक्रमण के चलते दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है जिले में भारी बारिश के चलते चंबल नदी पर आए बाढ़ के पानी से कई गांव प्रभावित हुए थे। बाढ़ के पानी के चलते इलाके में अब संक्रमण बीमारियां फैलना शुरू हो गई है। हालात ऐसे हैं कि गांव में अभी भी 100 से अधिक बच्चे संक्रामक बिमारियों से ग्रसित हैं। वहीं, अगर आस-पास के गावों की बात करें तो यह आंकड़ा हजारो की संख्या पार कर जाएगी। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सबलगढ तहसील के चोखपुरा गांव में गुरुवार को दो मासूमों की मौत संक्रामक बिमारी से हो गई। बताया जा रहा है कि चंबल नदी की बाढ़ पानी गांवों में घुस आया था। बाढ़ का पानी तो उतर गया, लेकिन यहां हैजा, चेचक जैसी गंभीर बीमारीयों को दे गया। अब यहां हजारों लोग संक्रामक बिमारियों से पीड़ित हैं।
मामले की जानकारी होने पर कांग्रेस नेता संजय फक्कड़ ने स्वास्थ्य मंत्री को विषेश जांच दल भेजने के लिए पत्र लिखा है। संजय ने स्वास्थ्य विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की है।