कोलकाता: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर टीएमसी सत्ता में बने रहने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा बंगाल की सत्ता में काबिज होने के लिए पूरजोर ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ईस्ट मिदनापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि दीदी आपको सत्ता में रहते हुए दस साल हो गए, कितनों को रोजगार दिया बताओ? टीएमसी को छोड़कर बाकि सारे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। आज शिवराज सिंह चौहान पूछता है— दीदी तुमने बंगाल में गुंडाराज क्यों लाया। सरस्वती पूजा पर बैन लगाती हो और ताजिया निकालती हो।
उन्होंने आगे कहा कि कर्फ्यू वाली दीदी पूरा देश जय श्री राम बोलता है और तुम गुस्सा हो जाती हो। आजकल दीदी बदल गई है, चंडी पाठ कर रही है। पहले दीदी नहीं बोलती थीं, जनता का मूड़ बदल गया है तो दीदी को चंडी पाठ याद आ रहा है।
Read More: कोरोना के बढ़ते केस पर भूपेश बघेल लेंगे बड़ी बैठक, संक्रमण रोकने के लिए होंगे अहम निर्णय