तबादले के लिए राजनीतिक दबाव और सिफारिशों से परेशान हैं DGP, सभी पुलिस इकाइयों को पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात…

तबादले के लिए राजनीतिक दबाव और सिफारिशों से परेशान हैं DGP, सभी पुलिस इकाइयों को पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में सत्ता पलट के होने के बाद पुलिस महकमें में ट्रांसफर सहित अन्य कई काम काज को लेकर ​राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ गई है। इस बात का खुलासा खुद प्रदेश के डीजीपी ने किया है। लगातार आ रही सिफारिशों से परेशान होकर डीजीपी ने पुलिस इकाइयों को पत्र लिखा है और सिविल सेवा संहिता का हवाला देते हुए कहा है कि तबादले के लिए राजनीतिक दबाव और सिफारिश न करें।

Read More: प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल, IAS अजय सिंह गंगवार बने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सचिव, दिनेश जैन बने कलेक्टर

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के डीजीपी आईपीएस विके जौहरी तबादले को लेकर आ रही सिफारिशों और राजनीतिक दबाव को लेकर परेशान हैं। परेशान होकर डीजीपी जौहरी ने आज प्रदेश के सभी पुलिस इकाईयों को पत्र लिखकर राजनीतिक दबाव, और सिफारिश न करने की बात कही है। इस संबंध में उन्होंने सिविल सेवा संहिता का हवाला दिया है।

Read More: सीमा में तनाव कम करने की कवायद, भारत-चीन सेना के अधिकारियों के बीच कल होगी बैठक