रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया डीजीपी डीएम अवस्थी ने शहर के एडिशनल एसपी कार्यालय समेत दो थानो में संवेदना कक्ष की शुरूआत की। प्रत्येक थानों में संवेदना कक्ष का निर्माण किया गया है।
ये भी पढ़ें- युद्ध में 40 दिन तक कम न पड़ें हथियार, सेना बढ़ा रही अपनी ताकत
संवेदना कक्ष में थाने में आने वाली महिला संबंधी अपराध की पीड़िता से बात करने एवं उनके साथ में आने वाले बच्चों के लिए एक अलग कक्ष बनाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते पर राजधानी के कई थानो में संवेदना कक्ष का निर्माण किया गया है और वहां काम भी शुरू हो चुका है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर घटित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही हो सके।
ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: CAA प्रदर्शनकारियों की हिंसा के पीछे PFI का हाथ!, 73 ब…
इस मौके पर डीजीपी ने सभी कर्मचारियों को इस मौके पर संवेदनशील होकर काम करने की हिदायत दी, साथ ही जयस्तंभ पर स्थित स्मार्ट सिटी योजना के तहत ITMS कैमरो का “दक्ष” कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।