दूसरे राज्यों के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर प्रशासन ने कोरोना के कारण लिया फैसला | Devotees of other states will not be able to see Baba Mahakal, temple administration issued order

दूसरे राज्यों के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर प्रशासन ने कोरोना के कारण लिया फैसला

दूसरे राज्यों के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर प्रशासन ने कोरोना के कारण लिया फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: July 18, 2020 8:39 am IST

उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना के केस थम नहीं रहा है। हर दिन राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, मुरैना के अलावा अन्य जिलों से दर्जनभर मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए कई जिलों में सख्ती भी बरती जा रही हैं।

Read More News: मोदी सरकार ने किया उपभोक्ता संरक्षण कानून में बड़ा सुधार, भ्रामक विज्ञापन देना पड़ेगा महंगा, कहीं भी दर्ज कराया जा सकता है प्रकरण

इधर महाकाल मंदिर प्रशासन ने भी कोरोना के कारण बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के बाबा महाकाल के दर्शन पर रोक लगाई है।

Read More News: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कर्मचारियों के लिए जारी किए निर्देश, शादी समारोह सहित इन आयोजनों में शिरकत करने से पहले लेनी होगी अनुमति

सावन के महीने में केवल मध्यप्रदेश के ही निवासी बाबा महाकाल के दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि हर साल सावन के महीने में प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं। लेकिन इस बार श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर पाएंगे। मालूम होगा कि कल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचे थे। वहीं बाबा महाकाल के दर्शन कर कोरोना संक्रमण की समीक्षा की। जिसके बाद आज मंदिर प्रशासन ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया।

Read More News:  वनरक्षक ने रेंजर की कर दी बोलती बंद.. अवैध कटाई पर ली ऐसी क्लास.. वीडियो हो गया वायरल