ड्यूटी के दौरान लावरवाही बरतने वाले नगर पंचायत CMO पर गिरी गाज, संयुक्त संचालक ने थमाया निलंबन आदेश

ड्यूटी के दौरान लावरवाही बरतने वाले नगर पंचायत CMO पर गिरी गाज, संयुक्त संचालक ने थमाया निलंबन आदेश

  •  
  • Publish Date - February 24, 2020 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

बेमेतरा: ड्यूटी के दौरान लावरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने सोमवार को देवकर नगर पंचायत के सीएमओ को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि सीएमओ के खिलाफ लगातार ड्यूटी के दौरान लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते प्रशासन ने उनको निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है।

Read More: बॉलीवुड फिल्मों के दिवाने हैं डोनाल्ड ट्रंप, अमिताभ की शोले और शहरुख की DDLJ को लेकर कही ये बात…

मिली जानकारी के अनुसार देवकर नगर पंचायत में सीएमओ के पद पर पदस्थ सुनील चंद्र शर्मा के खिलाफ स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी। शिकायतकर्ताओं ने सुनील चंद्र शर्मा के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लापरवाही किए जाने की शिकायत की है। मामले में संज्ञान लेते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने देवकर सीएमओ को निलंबित कर दिया है। यह आदेश नवा रायपुर स्थित महानदी भवन के नगरीय प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।

Read More: 12वीं बोर्ड के राजनीति के प्रश्नपत्र में छात्रों से पूछा गया भाजपा का चुनाव चिन्ह बनाने का सवाल, नेहरू को लेकर भी पूछी गई नकारात्मक बातें