बेपटरी हुई विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन, 32 लोग थे सवार, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम

बेपटरी हुई विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन, 32 लोग थे सवार, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

बचेलीः छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बचेली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन नेरली ब्रिज के पास बेपटरी हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रेन में 30 से 32 यात्री सवार थे। हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान होने की खबर नहीं मिली है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची सुरक्षा बल की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

Read More: मृतक के आंख और कानों से निकल रहा था खून, कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार घटना बचेली थाना क्षेत्र की है, जहां विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन शुक्रवार शाम डिरेल हो गई। इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मौके से नक्सल पर्चे भी बरामद किए गए हैं। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

लाॅकडाउन लगते ही फिर शुरू हुई प्रवासी मजदूरों की ‘दांडी यात्रा’! 400 किलोमीटर का सफर तय कर 9 दिन बाद पहुंचे बुरहानपुर