Bhopal Deputy registrar Arrested : रिश्वत लेते उप पंजीयक गिरफ्तार, रजिस्ट्री कराने मांगी थी बड़ी रकम, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा
Bhopal Deputy registrar Arrested : रिश्वत लेते उप पंजीयक गिरफ्तार, रजिस्ट्री कराने मांगी थी बड़ी रकम, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा
Bhopal Deputy registrar Arrested
भोपाल । लोकायुक्त पुलिस ने बैरसिया उप पंजीयक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उप पंजीयक 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है।
उप पंजीयक ने सर्विस प्रोवाइडर से 4 रजिस्ट्रियां करने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
read more: कोरोना कर्फ्यू में मिली और छूट, 8 जुलाई से खुलेंगी ये चीजें, घटेगा नाइट कर्फ्यू का समय
बता दें कि उप पंजीयक ने सर्विस प्रोवाइडर से 40 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जांच उपरांत लोकायुक्त ने शिकायत सही पाए जाने पर उप पंजीयक को रंगे हाथों पकड़ने जाल बिछाया, जैसे ही उप पंजीयक ने रिश्वत ली, लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
ead more: अलर्ट ! भूलकर भी कार्ड से न करें इन चीजों की पेमेंट, वरना मिल सकती है सजा, जानें RBI की गाइडलाइन

Facebook



