7 अधिकारियों, 24 भवन निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, 900 से अधिक अवैध तलघरों पर कार्रवाई ना करने पर जारी किया आदेश

7 अधिकारियों, 24 भवन निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, 900 से अधिक अवैध तलघरों पर कार्रवाई ना करने पर जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 06:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

ग्वालियर। नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन ने 24 भवन निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सात आधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- मप्र में पन्ना जिले में हीरा खदान से 7.2 कैरेट का हीरा मिलने से चमक…

 900 से अधिक अवैध तलघरों की जांच के बाद नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन ने ये आदेश जारी किए हैं। बता दें कि शहर में बने 900 से अधिक अवैध तलघरों पर कार्रवाई नहीं करने एवं जांच में लापरवाही बरतने के मामले में नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने 24 भवन निरीक्षकों एवं सात भवन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें- आबादी के हिसाब से मिले लोगों को आरक्षण, इसमें कोई दो राय नहीं : नीत…

अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन के इस आदेश के बाद हड़कंप की स्थिति है।