दुर्ग: जिला शिक्षा अधिकारी ने धमधा के एक निजी स्कूल पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने सोशल मीडिया के जरिए सूचना जारी कर छात्रों के पालको को किताब वितरण के लिए बुलाया था। मामले की जानकारी होने पर डीईओ ने स्कूल पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
Read More: इस महान बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरते थे आफरीदी, बोले ‘कुछ अवसरों पर ही आउट कर पाया’
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं, सरकार ने इस दौरान सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।