भोपाल। हर साल 25 जून को देश के आपातकाल के लिए याद किया जाता है। 1975 में इस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की थी। जिसको लेकर लोकतंत्र सेनानी संघ के लोगों ने 25 ओर 26 जून को काला दिवस मनाने की घोषणा की है।
Read More News: मिशन 2023…बीजेपी पॉजिटिव ! बीजेपी की नई ‘रण’नीति !
इस दिन वे गांधी जी की प्रतिमा के समाने काला मास्क ओर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मानएंगे। लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय सचिव मदन बाथम के मुताबिक देशभर में इस तरह से काला दिवस मानया जाएगा।
Read More News: नई टीम, पहली बैठक… मिशन 2023 की तैयारी…तय हुआ टारगेट ?
ग्वालियर में फूलबाग में मौजूद गांधी जी की प्रतिमा के समाने बैठकर काला दिवस मानएंगे। साथ ही अगले दिन 26 जनवरी को गांधी जी या फिर रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर मौन धरने पर बैठेगें। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अठारह हजार से ज्यादा लोकतंत्र सेनानी है। जिन्हें आपातकाल के समय में जेलों में डाल दिया गया था।