टैक्स चोरी का पता लगाने जिले में दिल्ली-भोपाल की टीम ने डाला डेरा, कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति

टैक्स चोरी का पता लगाने जिले में दिल्ली-भोपाल की टीम ने डाला डेरा, कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति

  •  
  • Publish Date - February 19, 2020 / 02:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुरैना। जिले में कर चोरी का पता लगाने के लिए मंगलवार को दिल्ली ओर भोपाल से DRI विभाग की टीम आई,है। टीम में शामिल अधिकारियों ने मुरैना शहर के तेल व्यवसाईयों के यहां जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई टीम के अधिकारी मुरैना आए ,यहां अधिकारियों के पांच दलों ने संयुक्त रूप से तेल व्यवसाय से जुड़ी फर्म गुप्ता साल्वेंट, बाड़ी उद्योग, बीआर ऑयल पर जांच पड़ताल की ,अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई गुप्त रखी गई थी।

ये भी पढ़ें- नमस्ते ट्रंप: ऐतिहासिक होगा डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा, 22 KM तक हो…

देर रात्रि तक अधिकारी इन फर्मों के ठिकानों पर कागजों की जांच पड़ताल करते रहे, जांच पड़ताल में क्या गड़बड़ी मिली है, …फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें- 4 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, डीजल के भाव में भी होगी कमी, जा…

उधर इस कार्रवाई से तेल व्यवसाइयों में हलचल है। बताया जाता तेल व्यवसाय से जुड़े कुछ व्यापारियों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उनमें हड़कंप मच गया और कई तो अपने कार्यालय को बंद कर भाग गए।