पेंड्रा: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी का असर अब अन्य राज्यों में दिखने लगा है। बर्फबारी के चलते छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के पेंड्रा इलाके में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है। वहीं, अमरकंटक में पारा 5 डिग्री दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि शीतलहर के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हो गया और वे ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
दूसरी ओर प्रदेश के कई हिस्सों में भी ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में अनुसार अकेले दुर्ग को छोड़कर प्रदेश के सभी बड़े शहरों का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। प्रदेश के सभी बड़े शहरों में सामान्य से 2-5 डिग्री तक कम तापमान दर्ज किए गए हैं।
Read More: CAA को लेकर बरती जा रही सावधानी, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त
देखिए कितना है आपके शहर का तापमान