रायपुर। केंद्रीय कर्मचारियों की तरह 28 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर मंत्रालय कर्मचारी-अधिकारी आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसके चलते मंत्रालय में आज काम नहीं होगा। मंत्रालय विभाग अध्यक्ष कार्यालय के कर्मचारी-अधिकारी इंद्रावती भवन में प्रदर्शन करेंगे।
Read More News: 26 जुलाई से 11वीं-12वीं और 5 अगस्त से 9वीं-10 वीं की कक्षाएं होंगी प्रारंभ, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
वहीं छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेरडेशन के बैनर तले पूरे प्रदेश में प्रदर्शन होगा। सभी जिला मुख्यालयों में कर्मचारी काम बंद कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। बता दें कि जुलाई 2019 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता लंबित है।
Read More News: चुनावी चक्रव्यूह…MP तैयार! कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में मचे हाहाकार के बाद जनता का मिजाज सरकार के काम पर मुहर लगाएगी?
बता दें कि कोरोना के कारण प्रदेश के कर्मचारियों को दो साल से वेतनवृद्धि और महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिला है। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब राज्य के कर्मचारी वेतनवृद्धि को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं। वहीं आज अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल कर विरोध जताएंगे।
Read More News: नकली नोट-ड्रग्स…नई मंडी! इन कारोबार को रोकने के लिए क्या कर रही है शासन-प्रशासन?