मुरैना: जिले के सुमावली थाना क्षेत्र में शराब तस्करों द्वारा पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब तस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। हमले से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। फिलहाल घायल आरक्षकों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुमावली थाना पुलिस की टीम अवैध शराब तस्करी करने वालों को पकड़ने रुअर गांव पहुंची थी, लेकिन किसी ने तस्करों को पुलिस की कार्रवाई की जानकारी पहले ही दे दी थी। पुलिस की टीम जैसे ही गांव में पहुंची तस्करों ने उन पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम पर 6 से अधिक लोगों ने हमला किया था। तस्करों के हमले से तीन आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जाता है कि लंबे समय से इस इलाके में अवैध शराब का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। लगातार ग्रमीण पुलिस को इस बात की शिकायत करते आ रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस रविवार शाम को छापा मारने पहुंची थी, लेकिन तस्कर ही उन पर भारी पड़ गए।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/PQmWMsCyW-8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>