कोरबा: पसान जनपद पंचायत चुनाव में जीत के बाद विजय प्रत्याशी रामप्यारी जाखड़ के समर्थकों की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां सर्मथकों ने भीड़ की शक्ल में पहुंच हारी कांग्रेसी नेत्री मंजू मित्तल के घर के बाहर देर रात गाली-गलौज करते मारपीट की है। साथ ही उनको उठाकर ले जाने का भी असफल प्रयास किया। घटना में पीड़ित को काफी चोट आई है। पसान पुलिस ने मामले में मारपीट, बलवा का अपराध दर्ज करते 2 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना के बाद आक्रोशित पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा पसान थाने पहुंचे और सभी आरोपियों के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की मांग की है। इधर घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है।
मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रामप्यारी जाखड़ और मंजू मित्तल चुनावी मैदान में थी। चुनाव परिणाम जारी होने के बाद रामप्यारी जाखड़ ने जीत दर्ज की है। जीत दर्ज किए जाने के बाद राम प्यारी के समर्थकों ने मंजू मित्तल के घर में घूसकर मारपीट की है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि समर्थकों ने किस बात को लेकर मारपीट की है।
Read More: चीन के वुहान सिटी में 6 भारतीय को तेज बुखार के चलते भारत आने से रोका गया