जबलपुर। कोरोना आपदा मामले पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने आज दिन भर कोरोना मामलों पर सुनवाई की, सरकार ने कोर्ट के समक्ष 87 पन्नों की कम्प्लायंस रिपोर्ट भी पेश की है। सरकार ने अपनी रिपोर्ट में ऑक्सीजन की उपलब्धता मांग से ज़्यादा बताई है।
Read More: बड़ा फैसला : कोरोना पीड़ितों का निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज ! गृहमंत्री ने पूर्व सीएम को दी नसीहत, जूडा ने वापस ली हड़ताल
10 में से 6 जिलों में मौतों पर राज्य सरकार ने जवाब पेश किया है। सरकार ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुईं है। कोर्ट मित्र ने सरकार के जवाब पर ऐतराज जताया, वहीं रेमडेसिविर की आपूर्ति व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई है।
Read More: कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 7 मई को, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रस्ताव पर होगी चर्चा
सनवाई के दौरान ये तथ्य भी सामने आया कि कुछ बड़े निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर की आपूर्ति सीधे उत्पादक से आपूर्ति की छूट दी गई है। वहीं कुछ अस्पतालों पर प्रतिबंध लगाया गया है। अदालत मित्र ने कोर्ट में रेमडेसिविर आपूर्ति की सूची भी पेश की।
Read More: जेल की दीवार फांदकर फरार हुए पांच कैदी, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच टीम बनाकर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
इस मामले पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। प्रकरण की अगली सुनवाई 17 मई को निर्धारित की गई है।