गरियाबंद: सीएम भूपेश बघेल के निर्देशानुसार चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल लगातार धान खरीदी केंद्रों को निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को आरपी मंडल ने धान खरीदी केंद्र में समुचित रिकार्ड न रखने को लेकर एसडीएम भूपेंद्र साहू, तहसीलदार, बीएमओ और धान खरीदी अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। साथ ही 3 दिन के भीतर रिकॉर्ड दुरूस्त करने का अल्टीमेटम दिया है।
मुख्य सचिव आरपी मंडल के निरीक्षण के बाद खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गरियाबंद जिले के एक धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था पाई गई है। अधिकारियों को व्यवस्था दूरूस्त करने का निर्देश दिया गया है।
Read More: एक और क्रिकेटर ने कबूली स्पॉट फिक्सिंग की बात, अगले साल फरवरी में सुनाई जाएगी सजा
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है पिछले साल उड़ीसा का धान यहां खरीदा गया था। उड़ीसा सीमा से लगे खरीदी केंद्रों में खास निगरानी रखी जाएगी। धान खरीदी के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है, व्यवस्था में सुधार किया गया है। समितियां खरीदी की व्यवस्था जितनी अच्छी रखेंगे उतना अधिक धान खरीद सकते हैं। 15 फरवरी तक सभी किसान का 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदा जाएगा।