सतना: धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार घाटी में तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। आतंकवादी लगातार सेना और जवानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आज भी आतंकियों ने पंपोर इलाके में सीआरपीएफ की आरओपी टीम पर हमला किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। बता दें कि आरओपी टीम में 5 सीआरपीएफ जवान थे। शहीद हुए जवानों में सतना जिले के अमरपाटन के पडरी खैरा गांव निवासी धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार अमरपाटन के पडरी खैरा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धीरेंद्र त्रिपाठी की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में पदस्थ थे। सोमवार सुबह धीरेंद्र त्रिपाठी 5 अन्य साथी जवानों के साथ आरओपी के लिए निकले थे। इसी दौरान जम्मू कश्मीर के पंपोर के पास आतंकियों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में धीरेंद्र त्रिपाठी सहित एक अन्य जवान शहीद हो गए। खबर यह भी है कि जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादियों के जख्मी हुए हैं।
बता दें कि इससे पहले 27 सितंबर को भी पुलवामा जिले में आतंकियो और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों के पास 2-3 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट था। इसके बाद आपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।