आतंकी हमले में शहीद हुआ सतना का लाल, जम्मू-कश्मीर में पदस्थ था CRPF जवान धीरेंद्र त्रिपाठी

आतंकी हमले में शहीद हुआ सतना का लाल, जम्मू-कश्मीर में पदस्थ था CRPF जवान धीरेंद्र त्रिपाठी

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 06:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

सतना: धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार घाटी में तनाव पैदा करने की को​शिश की जा रही है। आतंकवादी लगातार सेना और जवानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आज भी आतंकियों ने पंपोर इलाके में सीआरपीएफ की आरओपी टीम पर हमला किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। बता दें कि आरओपी टीम में 5 सीआरपीएफ जवान थे। शहीद हुए जवानों में सतना जिले के अमरपाटन के पडरी खैरा गांव निवासी धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गए।

Read More: MCI ने दी अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की अनुमति, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार अमरपाटन के पडरी खैरा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धीरेंद्र त्रिपाठी की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में पदस्थ थे। सोमवार सुबह धीरेंद्र त्रिपाठी 5 अन्य साथी जवानों के साथ आरओपी के लिए निकले थे। इसी दौरान जम्मू कश्मीर के पंपोर के पास आतंकियों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में धीरेंद्र त्रिपाठी सहित एक अन्य जवान शहीद हो गए। खबर यह भी है कि जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादियों के जख्मी हुए हैं।

Read More: कोरिया जिले की बड़ी उपलब्धि, मनरेगा के तहत सर्वाधिक परिवारों को 100 दिवस रोजगार देने में पूरे प्रदेश में अव्वल

बता दें कि इससे पहले 27 सितंबर को भी पुलवामा जिले में आतंकियो और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों के पास 2-3 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट था। इसके बाद आपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

Read More: सीएम भूपेश बघेल कल स्वामी आत्मानंद जयंती सहित इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे पैसे