भिलाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माता बिंदेश्वरी देवी का पार्थिव शरीर देर रात भिलाई 3 निवास लाया गया। सोमवार को भिलाई 3 मुक्तिधाम में बिंदेश्वरी देवी की माता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बिंदेश्वरी देवी का पार्थिव शरीर भिलाई 3 स्थित आवास में रखा गया है। उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक देवेंद्र यादव निवास में मौजूद रहे। कल सभी कैबिनेट मंत्री विधायक और संगठन के नेता भिलाई तीन निवास पहुंचेंगे, वहीं मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के छतीसगढ़ पहुंचने की संभावना है। जिसके मद्देनजर, प्रसाशन ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल पार्थिव शरीर को सीएम के भिलाई 3 निवास में रखा गया है परिवार के लोग अंतिम दर्शन के लिए भिलाई तीन पहुंच रहे हैं।
Read More: सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी का निधन, रायपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी का रविवार शाम रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि बिंदेश्वरी बघेल लंबे समय से बिमार थी, जिसके बाद उन्हें राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/g8IFzBcqVF4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>