मतगणना स्थल में सुबह से उमड़ी भीड़, प्रत्याशियों के साथ 2 अभिकर्ताओं को जाने की अनुमति, पार्टी मफलर के साथ मोबाइल और गुटखा प्रतिबंधित

मतगणना स्थल में सुबह से उमड़ी भीड़, प्रत्याशियों के साथ 2 अभिकर्ताओं को जाने की अनुमति, पार्टी मफलर के साथ मोबाइल और गुटखा प्रतिबंधित

  •  
  • Publish Date - December 24, 2019 / 03:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। 151 नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह से 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। सेजबहार स्थित मतगणना स्थल के गेट में सुबह साढ़े 6 बजे से भीड़ उमड़ गई है।

पढ़ें- चुनाव परिणाम आने से पहले पूर्व पार्षद सहित एक दर्जन लोगों को लगा जो…

पासधारियों को भी जांच के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है। एक प्रत्याशी के साथ दो अभिकर्ताओं को अंदर जाने की अनुमति है। सुरक्षा और ट्रैफिक में 500 से ज्यादा बल तैनात किए गए हैं। पार्टी के मफलर, पट्टा और मोबाइल गुटखा पर प्रतिबंधित है।

पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल में ‘अभिव्यक्ति 2019 …

बता दें 151 नगरीय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को वोट डाले गए थे। प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बैलेट पेपर की मतगणना के बाद साफ हो जाएगा। जैस-जैसे मतगणना की टाइमिंग हो रही है उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई है। 

पढ़ें- राज्यपाल की मौजूदगी में किफ 2019 का समापन, समारोह में फिल्मी हस्तिय…

प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम को खोल गया। काउंटिंग के लिए मतपेटियों को अंदर भेजी जा रही है। 140 टेबलों में होगी गिनती की जाएगी। पहले कर्तव्य मतपत्रों की गिनती होगी। रायपुर नगर निगम को 8 जोन में बांटा गया। 70 वार्डों में 400 से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

देखें वीडियो