सनकी आशिक ने युवती पर किया एसिड अटैक, दो आरोपी गिरफ्तार

सनकी आशिक ने युवती पर किया एसिड अटैक, दो आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 07:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

डिंडौरी। चूल्हापानी गांव में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एक सनकी आशिक ने एकतरफा मोहब्बत में असफल होने पर घर में सो रही युवती पर एसिड अटैक किया है।

ये भी पढ़ें- महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा बोलीं- महिलाओं की सुरक्षा और

एसिड हमले में युवती का चेहरा और हाथ झुलस गया है। गंभीर स्थिति में युवती को जिला अस्पताल में एडमिट कराया है।

ये भी पढ़ें- गोविंद सिंह राजपूत के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, नेताओं ने कहा कि ‘हम साथ-साथ हैं’

मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वारदात के बाद एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली हैं।