Watch Live: कोविड 19 ने बढ़ाई दुग्ध उत्पादक किसानों की चिंता, खपत घटने से नदी-नालों में बहा रहे दूध

Watch Live: कोविड 19 ने बढ़ाई दुग्ध उत्पादक किसानों की चिंता, खपत घटने से नदी-नालों में बहा रहे दूध

  •  
  • Publish Date - March 30, 2020 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव मदद कर रही है। सरकार ने हालात को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन कर दिया है। लॉक डाउन के स्थिति में दुग्ध उत्पादक किसानों के संकट पैदा हो गया है। लॉक डाउन के दौरान देूध की खपत कम हो गई। इन परिस्थितियों में किसान दूध को नदियों और नालों में बहाने के लिए मजबूर हैं। देखिए किसानों की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने क्या कहा…

Read More: सभी जिलों में 100 बिस्तर वाले आइसोलेशन वार्ड, स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश 

गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान पूरे देश में होटल एवं अन्य दुकानें बंद हैं। ऐसे हालात में दूध की खपत कम हो गई है। वहीं, कोविड 19 के दहशत में कई घरों में भी दूध बंद करवा दिया गया है। ऐसे में दूध उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई है।