सिमी आतंकी को NIA कोर्ट में किया गया पेश, न्यायालय ने भेजा 24 अक्टूबर तक की न्यायिक रिमांड पर

सिमी आतंकी को NIA कोर्ट में किया गया पेश, न्यायालय ने भेजा 24 अक्टूबर तक की न्यायिक रिमांड पर

  •  
  • Publish Date - October 14, 2019 / 06:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सिमी के फरार आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। सिमी आतंकी को पुलिस हैदराबाद से रायपुर लेकर आई थी। वहीं सोमवार को सिमी आतंकी को बिलासपुर में स्थित NIA कोर्ट में पेश किया गया ।

ये भी पढ़ें- इस प्लेटफार्म पर पीएम मोदी बने दुनिया में नंबर वन, दुनिया में सबसे …

NIA कोर्ट में पुलिस ने रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सिमी के आतंकी की रिमांड कोर्ट ने मंजूर की है। कोर्ट ने 24 अक्टूबर तक आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ अजहर की न्यायिक रिमांड की मंजूरी की है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की पटना रैली में ब्लास्ट का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, छत्ती…

बता दें कि बोध गया सीरियल ब्लास्ट में सिमी आतंकी अजहर आरोपी है। पुलिस आतंकी से छत्तीसगढ़ से जुड़े उसके तारों के विषय में पूछताछ कर सकती है।