कोरोना वायरस: रजिस्ट्री का काम बंद, संयुक्त महानिरीक्षक पंजीयक ने जारी किए आदेश

कोरोना वायरस: रजिस्ट्री का काम बंद, संयुक्त महानिरीक्षक पंजीयक ने जारी किए आदेश

  •  
  • Publish Date - March 20, 2020 / 12:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते अब अगले दो दिनों तक रजिस्ट्री नहीं होगी। संयुक्त महा निरीक्षक पंजीयक ने अवकाश को लेकर आदेश जारी किया है। बता दें कि हर साल मार्च के अंतिम महीने में अवकाश के दिन रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहते थे। वहीं इस बार अवकाश के साथ-साथ अन्य दिनों में अवकाश की घोषणा की गई है।

Read More News: सरकारी कर्मचारियों को नहीं जाना होगा दफ्तर! सरकार ने जारी किया आदेश

जारी आदेश के अनुसार शनिवार और रविवार को कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगतार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 233 हो गई है। इनमें 32 विदेशी नागरिक शामिल है। जबकि 23 मरीज बिल्कुल ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Read More News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का बयान, ‘मेरा नाम काल्पनिक है..