कोरोना वायरस, अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा तत्काल प्रभाव से स्थगित

कोरोना वायरस, अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा तत्काल प्रभाव से स्थगित

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 09:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का प्रभाव छत्तीसगढ़ राज्य के कई सीमावर्ती राज्य में प्रकाश में आया है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से आने तथा जाने वाली बसों के परिवहन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।

पढ़ें- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी मॉल, चौपाटी और फास्ट फूड वाले अस्थायी ठेले तत्काल प्…

इसके साथ ही अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली समस्त यात्री वाहनों का संचालन भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम बघेल दोपहर 3 बजे प्रदेश की जनता को करेंगे संबोध…

परिवहन आयुक्त सह अध्यक्ष राज्य परिवहन प्राधिकार छत्तीसगढ़ द्वारा सभी क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को आदेश जारी कर इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।