विदेश यात्रा से लौटी महिला चिकित्सकों को कोरोना वायरस का संक्रमण ! होम आइसोलेशन पर रखा गया

विदेश यात्रा से लौटी महिला चिकित्सकों को कोरोना वायरस का संक्रमण ! होम आइसोलेशन पर रखा गया

  •  
  • Publish Date - March 14, 2020 / 04:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

बीजापुर। जिले में दो महिला चिकित्सकों को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है। दोनों चिकित्सकों को विदेश से लौटने के बाद 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें – कोरोना वायरस से बचने लोगों को कुल्हड़ में पिलाया जाएगा ‘गोमूत्र’, फ…

दोनों महिला चिकित्सकों में से एक चिकित्सक म जॉर्जिया और कुवैत घूमकर आयी थीं , अन्य महिला चिकित्सक संदिग्ध के साथ संपर्क में थीं।

ये भी पढ़ें – IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी हसीन कुरैशी ने कबूला जुर्म, ब…

यही वजह है कि दोनों महिला चिकित्सकों को ऐहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन पर रखा गया है।

कोरोना से देशभर में फिलहाल 83 लोग पीड़ित हैं। 66 भारतीय, 17 विदेशी सबसे ज्यादा केरल में 19, महाराष्ट्र में 14, यूपी में11, दिल्ली में 7 ,कर्नाटक में 6 मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है। 10 लोग पूर्ण स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना के कारण 2 वृद्धों की मौत हो गई है। लोग मारे गए हैं।

देखें संपूर्ण विवरण इस लिंक में –

https://www.mohfw.gov.in/