छत्तीसगढ़ में आज 336 नए मरीजों की पुष्टि, तीन संक्रमितों की मौत, 309 संक्रमित हुए डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में आज 336 नए मरीजों की पुष्टि, तीन संक्रमितों की मौत, 309 संक्रमित हुए डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - July 31, 2020 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज कुल 336 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 309 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 3 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: कांग्रेस विधायक को ‘सैलजा भाई’ ने दी धमकी, कहा- दो लाख रुपए भिजवा दो, वरना गोली मारकर उतार दूंगा मौत के घाट

आज मिले कुल 336 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 9192 हो गई है। इनमें से 6230 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2908 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 54 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Read More: शहर में शनिवार से सोमवार तक खुली रहेंगी मिठाई की दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर-184
कोंडागांव-23
दुर्ग-19
राजनांदगांव-31
महासमुंद-9
कोरबा-6
बलरामपुर-4
बस्तर-4
बलौदाबाजार-4
बिलासपुर-7
जांजगीर-2
दंतेवाड़ा-1
जशपुर-1
सूरजपुर-1
सरगुजा-1
गरियाबंद-1
कांकेर-1
बालोद-2
कोरिया-2