राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, वहीं आज जारी की जा सकती है स्वच्छता सर्वे की स्टार रेटिंग

राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, वहीं आज जारी की जा सकती है स्वच्छता सर्वे की स्टार रेटिंग

  •  
  • Publish Date - May 19, 2020 / 05:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

भोपाल। राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 59 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में बीते 24 घंटे के दौरान मरीजों के मिलने का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। अकेले जहांगीराबाद क्षेत्र में 28 मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें- 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर, रेड जोन इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना संकट के बीच स्वच्छता सर्वे की स्टार रेटिंग का परिणाम आज जारी किया जा सकता है। स्वच्छता सर्वे में गरबेज फ्री सिटी के अवॉर्ड को लेकर आज रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मुरैना में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में कुल मरीजों की संख्या 36

बता दें कि मध्यप्रदेश में बड़ी रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में मंगलवार की अलसुबह के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कुल केस 5 हजार 381 तक पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 254 लोगों ने जान गंवाई है। इस महामारी से लड़कर जीतने वालों की संख्या 2 हजार 605 है।

प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट इंदौर की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 637 पहुंच गई है, जबकि 103 लोग कोरोना से जंग हारकर मौत के मुंह में समा चुके हैं।

राजधानी भोपाल में भी कुल केस 1 हजार 38 पहुंच गया है। उज्जैन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 सौ 62 हो गई है। जबलपुर में 184 के पार, बुरहानपुर में 152 के पार, धार में भी कुल पॉजिटिव की संख्या 106 हो गई है।