बलौदाबाजार में कोरोना पॉजिटिव 6 माह के बच्चे की मौत, एक ही परिवार के 7 लोग पाए गए थे संक्रमित

बलौदाबाजार में कोरोना पॉजिटिव 6 माह के बच्चे की मौत, एक ही परिवार के 7 लोग पाए गए थे संक्रमित

  •  
  • Publish Date - August 7, 2020 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच अब प्रदेश में मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। बलौदाबाजार में आज 6 माह के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई।

Read More News: 62,538 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार

जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, वहीं उपचार के दौरान 6 माह के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई। मौत की पुष्टि CMHO ने की है।

Read More News: निगम मंडलों की दूसरी सूची में 100 से ज्यादा नेताओं के नाम, शनिवार को बैठक के बाद कभी भी जारी हो सकती है सूची
बता दें कि जिले में अब तक 434 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से अब तक 362 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 70 है।

प्रदेश में अब तक 11020 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 8088 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। वहीं अब तक 77 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2855 है।

Read More News: शिक्षा नीति 21वीं सदी के नए भारत की फाउंडेशन तैयार करने वाली- प्रधानमंत्री मोदी