रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मृतकों के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। कल भी प्रदेश में कुल 478 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 8 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, दूसरी ओर कोरोना और कोरोना मरीजों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार कोरोना मरीजों के उपचार के लिए राज्य की सरकारों को 1 से 1.50 लाख रुपए का भुगतान कर रही है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मैसेज का खंडन किया है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना प्रचार कर रहे हैं कि कोरोना के इलाज के लिए एक लाख-डेढ़ लाख रुपए दिया जा रहा है। लेकिन ये जानकारी गलत है। कोरोना संक्रमण को लेकर लोग पहले ही परेशान है और ऐसे समय में भ्रामक जानकारी उन्हें और परेशान कर सकती है।
उन्होंने आगे कहा है कि ऐसा कहीं कोई पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है, न केंद्र सरकार की ओर से पैसा दिया जा है और न ही डब्ल्यूएचओ पैसा दे रही है। ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाना गलत है और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 29 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन