भोपाल। आज मध्यप्रदेश में 3398 नए कोरोना मरीज मिले हैं, मध्यप्रदेश में अब तक 3 लाख 10 हज़ार 249 मरीज मिल चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत हुई है, मध्यप्रदेश में अब तक 4055 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे, शहीद जवानों को दी श्रद…
आज 2064 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 83 हजार 540 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Read More News: अमेरिका तक पहुंची बीजापुर मुठभेड़ की गूंज, US काउंसिल जनरल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
आज पूरे मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 654 है। इंदौर में आज 788 , भोपाल में 549 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
Read More News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मशहूर गीतकार-साहित्यकार मुकुंद कौशल का निधन
वहीं बढ़ते कोरोना मामलों के बीच CM शिवराज ने कोविड19 के खिलाफ आज शाम को भोपाल की सड़कों पर अभियान चलाया । इस दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगातार कोरोना बढ़ रहा है । ये संकट का समय है। संक्रमण को अकेले सरकार नहीं रोक सकती है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे, शहीद जवानों को दी श्रद…
सड़क पर निकलकर माइक और स्पीकर के जरिए कहा कि मैं लॉकडाउन नहीं करना चाहता, लेकिन प्रभावी उपाय मास्क ही है। मैं अपनी पत्नी और बच्चों को मास्क लगाकर आया हूं।
Read More News: अमेरिका तक पहुंची बीजापुर मुठभेड़ की गूंज, US काउंसिल जनरल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
CM शिवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए अपील करूंगा, अब मास्क नहीं तो बात नहीं, जैसे अभियान चलाने की जरूरत है। यदि सतर्क नहीं हुए तो ये बीमारी कहीं का नहीं छोड़ेगी। अस्पताल भी भरते जा रहे हैं। हाथ जोड़कर अपील करता हूं मास्क जरूर लगाएं।
देखें वीडियो-
कोरोना पर सीएम
शिवराज सिंह चौहान LIVE | @ChouhanShivraj
| #CoronaVirus
| #MadhyaPradesh
https://t.co/VvBIPnZh5o
—
IBC24 News (@IBC24News) April
5, 2021