भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश के 51 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। वहीं सबसे चिंताजनक बात ये है प्रदेश में कोरोना के खिलाफ रिकवरी रेट घट गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक रिकवरी रेट अब 67% हो गया है। रिकवरी रेट में 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कृषि उत्पाद, व्यापार और …
रविवार को प्रदेश में 837 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 447 मरीज स्वस्थ हुए हैं। हालांकि ये संख्या पहले के मुकाबले बेहद कम है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हरेली के शुभ मौके पर आज शुरू होगी गोधन न्याय योजना, स…
कोरोना का कहर अब छोटे शहरों में भी देखने को मिल रहा है। छोटे शहरों के लोग भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से हालात बिगड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बोले- शिव…
वहीं इंदौर जिले में 120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1473 हो गई है। सोमवार को 3 मरीजों की मौत भी हुई है। जिले में अब तक 295 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 54 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक 4292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हरेली के शुभ मौके पर आज शुरू होगी गोधन न्याय योजना, स…
इंदौर में अब तक 6155 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- अच्छी खबर, स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू
वहीं देश में 1 दिन में 40 हजार 243 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना से 24 घंटों में 675 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब 11 लाख 18 हजार मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। संक्रमण से कुल 27 हजार 503 मरीजों की मौत हो गई हैं। देश में 3 लाख 89 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना का कोहराम, देश में बीते 24 घंटे में मिले करीब 39 हजार पॉजिटि…
देश में 1 दिन में 22 हजार 742 मरीज ठीक भी हुए हैं।