छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच की दर तय, RT PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए चुकाना होगा इतना शुल्क | Corona investigation rate fixed in Chhattisgarh RTPCR and Such a fee will be paid for the rapid antigen test

छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच की दर तय, RT PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए चुकाना होगा इतना शुल्क

छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच की दर तय, RT PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए चुकाना होगा इतना शुल्क

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: September 16, 2020 1:52 pm IST

रायपुर । प्रदेश सरकार ने कोरोना जांच की दर तय कर दी है। RTPCR टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब अधिकतम 16 सौ रु ले सकेंगे । वहीं घर से सैंपल कलेक्ट करने पर 200 रु अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें-आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ सहकारी समितियों के नियमन के लिये पाक संसद

नए निर्देशों के मुताबिक रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए अधिकतम 9 सौ रुपये लिए जा सकेंगे। निजी लैबों और अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 900 रूपए का शुल्क तय किया गया है। इसमें जांच, कन्जुमेबल्स (Consumables), पीपीई किट इत्यादि शुल्क शामिल हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। शासन द्वारा निर्धारित ये दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें-इंडोनेशियाई गश्ती जहाज ने आर्थिक क्षेत्र में चीन के जहाज का विरोध क…

राज्य के बाहर के लैब को 2000 में RTPCT टेस्ट करना अनिवार्य किया गया है। प्रदेश के बाहर स्थित लैबों के लिए आरटीपीसीआर जांच की दर दो हजार रूपए निर्धारित की गई है। घर से सैंपल कलेक्शन किए जाने पर 2200 रूपए लिए जाएंगे। इन शुल्कों में सैंपल कलेक्शन, परिवहन, जांच, कन्जुमेबल्स (Consumables), पीपीई किट इत्यादि शुल्क शामिल हैं।

 
Flowers