छत्तीसगढ़ में 2 से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान, की जाएगी घर-घर जाकर लक्षणात्मक संक्रमितों की पहचान

छत्तीसगढ़ में 2 से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान, की जाएगी घर-घर जाकर लक्षणात्मक संक्रमितों की पहचान

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षणात्मक मरीजों की पहचान की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी कलेक्टरों को अर्धशासकीय पत्र लिखा है।

Read More: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर को हटाए जाने की मांग का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

अपर मुख्य सचिव ने पत्र में कलेक्टरों से कहा है कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से प्रभावित है। छत्तीसगढ़ में भी विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में वृद्धि हुई है। इस वैश्विक महामारी पर नियंत्रण के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर लगातार कोशिश की जा रही है। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान और कोरोना जांच कर आइसोलेट एवं इलाज किया जाना जरूरी है।

Read More: कृषि, अगरबत्ती सहित 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की दरें निर्धारित, जानिए पूरी डिटेल

पिल्ले ने कलेक्टरों से कहा है कि कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान में जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण परिवारों तक पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि कलेक्टरों के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश भर में इस अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन होगा।

Read More: पूर्व मंत्री दीपक जोशी का शक्ति प्रदर्शन, समर्थकों के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री निवास, पेश की दावेदारी