छत्तीसगढ़ राजभवन पहुंचा कोरोना का संक्रमण, रसोइया सहित एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ राजभवन पहुंचा कोरोना का संक्रमण, रसोइया सहित एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - August 3, 2020 / 03:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राजभवन में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। राजभवन के 2 कर्मचारियों को कोरोना की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक राजभवन में तैनात एक जवान और एक रसोइया कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में आज कोरोना मरीजों का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 921 मरीज आए सामने, 10 मरीजों की

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। माना जा रहा है कि संक्रमण का खतरा बढ़ भी सकता है।
जानकारी के मुताबिक राजभवन के बाकी कर्मचारी भी 14 दिन के लिए आज से क्वारंटाइन में जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ‘गोधन न्याय योजना‘ से प्रभावित होकर 70 साल की लता भोई ने सीएम भूपेश बघेल को आशीर्वाद स्वरूप भेजे 50 रुपए

बता दें कि हाल ही में राज्यपाल अनुसुइया उइके के कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ था, जिसमें काफी संख्या में लोग बधाई देने राजभवन पहुंचे थे। इनमें कई राजनेता, मंत्री के साथ-साथ कई अधिकारी शामिल थे।