राहतभरी खबर: मध्यप्रदेश में घट रही कोरोना संक्रमण की दर, देश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ आज

राहतभरी खबर: मध्यप्रदेश में घट रही कोरोना संक्रमण की दर, देश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ आज

  •  
  • Publish Date - May 1, 2021 / 04:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

भोपाल, इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना यहां मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हो रहे है। वहीं मौतों के आंकड़ों में भी यहां गिरावट देखने को मिल रही है। आपकों बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक 83 प्रतिशत मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है। दूसरी ओर आज देश का पहला वैक्सीनेशन सेंटर का आज शुभारंभ होगा।

Read More News: कोरोना मरीज की मौत के बाद बदल दी लाश, श्मशान से वापस लेकर पहुंचे परिजन, अस्पताल प्रबंधन ने कहा- गलती हो गई

इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देर रात राधास्वामी सत्संग सेंटर के कोरोना मरीजों से बात कर उनका हाल जाना। वहीं मरीजों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं कोविड सेंटर में कोरोना मरीज फिल्मी गाने पर जमकर नाचते नजर आए।

Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 370 शिक्षकों की मौत, प्रदेश के अगल-अलग विभागों के 689 कर्मचारियों की थमी सांसें

बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12 हजार 400 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 97 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं 13 हजार 584 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

देश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर शुभारंभ आज

राजधानी भोपाल में आज देश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। शाम 5 बजे सेंटर का उद्घाटन होगा। बता दें कि पर्यटन विभाग ने ड्राइव इन वैक्सीनेशन बनाया है।

Read More News: इस पार्टी के वरिष्ठ नेता का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी दस लाख रुपए की फिरौती

प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार 796 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 5 हजार 616 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 5 लाख 63 हज़ार 327 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 4 लाख 66 हजार 915 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Read More News: रायपुर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन, जिले में 13 और नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए 4 टीकाकरण केंद्र