कोरोना संक्रमित कैदी मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड से फरार, सुरक्षा प्रहरी निलंबित

कोरोना संक्रमित कैदी मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड से फरार, सुरक्षा प्रहरी निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 03:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड से हत्या के मामले के आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जेल अधीक्षक ने जहां सुरक्षा में तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है तो वही पुलिस ने भी फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

 

Read More News: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

दरअसल संतोष यादव नाम के आरोपी को हत्या के आरोप में केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में दाखिल किया गया था और इसके स्वास्थ परीक्षण के दौरान इसे कोरोना संक्रमित पाया गया था। ऐसे में आरोपी को मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था और इसके सुरक्षा के लिए मनीष बंछोर नाम के सुरक्षा प्रहरी की ड्यूटी लगाई गई थी। 

Read More News: बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना

इलाज के दौरान संतोष यादव नाम का आरोपी सुरक्षा प्रहरी को चकमा देकर मेडिकल कालेज अस्पताल से फरार हो गया। इसकी जनकारी मिलते ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इधर जेल अधीक्षक ने मामले में सुरक्षा प्रहरी मनीष बंछोर को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है।

Read More News:  लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए, मौके से 2 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त