Publish Date - April 19, 2021 / 10:31 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रोजाना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। रोजाना 100 से अधिक मौत और 10 हजार से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि होने के चलते अस्पताल और श्मशान घाटों की व्यवस्था बिगड़ गई है। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, प्रदेश में बिगड़ते हालात को लेकर सियासत चरम पर है। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
रेणुका सिंह ने सोमवार को बीजेपी की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के स्थिति के लिए सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव जिम्मेदार हैं। दोनों के बीच राजनीतिक खींचतान का नतीजा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति बेकाबू हो गया है। केंद्र सरकार मदद के लिए तैयार, केंद्र सरकार फंड देने में कोई कमी नहीं कर रही।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 44 हजार 840 तक पहुंच चुका है और 5908 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कल भी प्रदेश में 12345 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी और 170 मरीजों की मौत हो गई थी। हालांकि कल रिकवरी रेट में उछाल देखने को मिला, 14075 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 10 हजार 913 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,28,019 हो गई है।