रायपुर। बेकाबू हो चुके कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन हर स्तर पर कोशिश कर रही है। बावजूद केस कम नहीं हो रहे हैं। वहीं अब फिर से जिलों को लॉक किया जा रहा है। बढ़ते संक्रमण के मामलों के चलते बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर, पेंड्रा और महासमुंद भी आज से लॉक हो जाएगा।
Read More News: पब्लिक परेशान…मंत्री कहां व्यस्त…आखिर क्या है सच?
इधर नक्सल प्रभावित जिला बस्तर भी 15 से 22 अप्रैल तक लॉक रहेगा। जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। दूसरी ओर दुर्ग जिले में लॉकडाउन की तारीख 19 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि राजधानी रायपुर में भी लॉकडाउन 19 अप्रैल तक लागू रहेगा।
Read More News: सच है इंसानियत का कोई धर्म नहीं! मुस्लिम युवकों ने किया 60 से अधिक हिंदुओं का अंतिम संस्कार, कोरोना से हुई थी मौत
देखें कोरोना के संक्रमित की संख्या
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15 हजरी 121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 156 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5187 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Read More News: कोरोना अभियान में ड्यूटी कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद मिलेगी संविदा नियुक्ति, आदेश जारी
कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 71 हजार 994 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 57 हजार 667 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 109139 हो गई है।
Read More News: हेल्थ एंड वेलनेस एप्लीकेशन के उपयोग और उन्नयन में छत्तीसगढ़ देश के टॉप 3 राज्यों में, मिलेगा पुरस्कार