कोरोना संक्रमित हुए बिलासपुर IG रतनलाल डांगी, ट्वीट कर दी जानकारी  

कोरोना संक्रमित हुए बिलासपुर IG रतनलाल डांगी, ट्वीट कर दी जानकारी  

  •  
  • Publish Date - April 13, 2021 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर IG रतनलाल डांसी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। वहीं संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की। 

Read More News: निर्वाचन आयोग ने ममता को प्रचार से रोकने का निर्णय भाजपा के कहने पर लिया: शिवसेना प्रवक्ता का बड़ा आरोप

अपने ट्वीट में आई रतनलाल डांगी ने लिखा- बुख़ार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जांच कराई, जांच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है। मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जांच करा लें।

Read More News: मध्यप्रदेश में 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, जानिए अब कब होंगे एग्जाम 

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>बुख़ार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई,जाँच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है ।<br>मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जाँच करा ले</p>&mdash; Ratan Lal Dangi,IPS (PMG) (@IpsDangi) <a href=”https://twitter.com/IpsDangi/status/1381882036235866112?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 13, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप

सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 13576 कोरोना मरीज मिले। वहीं पिछले 24 घंटे में 132 मरीजों की मौत हो गई। मौत का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश में अब तक अब तक 5031 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 56 हजार 873 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को 4436 मरीज डिस्चार्ज हुए। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 52 हजार 986 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हजार 856 हो गई है।

Read More News: प्रदेश के इस जिले में 15 अप्रैल से लागू होगा 7 दिनों का कोरोना कर्फ्यू, क्राइसेज मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बड़ा फैसला