बस्तर में कोरोना विस्फोट, 3 पुलिसकर्मियों सहित 85 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, पेंड्रा जनपद में पदस्थ दो कर्मचारियों में मिला कोरोना का संक्रमण

बस्तर में कोरोना विस्फोट, 3 पुलिसकर्मियों सहित 85 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, पेंड्रा जनपद में पदस्थ दो कर्मचारियों में मिला कोरोना का संक्रमण

  •  
  • Publish Date - July 19, 2020 / 05:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जगदलपुर। बस्तर संभाग में शनिवार को 85 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अकेले बस्तर जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले का भानपुरी थाना भी कोरोना के चपेट में आ गया है। इस थाने के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भनपुरी थाना को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- महाराज आपने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से मिलना भी मुनासिब नहीं सम…

इससे पहले भानपुरी थाने के दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, वहीं अब एक और जवान कोरोना में कोरोना का संक्रमण मिला है । इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर स्थित भानपुरी थाना के 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित मरीज मिलने के बाद थाना को सील किया गया है। थाने में तैनात सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। इस थाने के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकरण फिलहाल बस्तर थाने में दर्ज किए  जाएंगे ।

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार का बड़ा फैसला, बाजार बंद करने का समय दो घंटे घटा, निजी …

वही पेंड्रा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दोनों कोरोना संक्रमित पेंड्रा जनपद में पदस्थ हैं। दोनों कर्मचारियों को बिलासपुर शिफ्ट किया जाएगा। प्रशासन इसके लिए आवश्यक इंतजाम कर रहा है।