Publish Date - May 2, 2021 / 12:08 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST
खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, इधर खरगोन जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों और मौत के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है। इधर छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले में सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी। वहीं, शेष अन्य सेवाओं पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 12 हजार 400 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। दूसरी ओर 24 घंटे में 97 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं कल 13 हजार 584 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार 796 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 5 हजार 616 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।प्रदेश में अब तक 5 लाख 63 हज़ार 327 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 4 लाख 66 हजार 915 मरीज स्वस्थ हुए हैं।