प्रदेश के इन 7 जिलों में आगे बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, पांच में 31 मई तक, दो जिलों में 24 मई तक जारी रहेगी सख्ती
प्रदेश के इन 7 जिलों में आगे बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, पांच में 31 मई तक, दो जिलों में 24 मई तक जारी रहेगी सख्ती
उज्जैन/नीमच/शाजापुर। महाकाल की नगरी उज्जैन जिले में 31 मई तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा, इसके लिए क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय ले लिया गया है। इसके अलावा नीमच में भी 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। जिलों में पहले की तरह ही सभी पाबंदियां जारी रहेंगी।
ये भी पढें: भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अनशन पर बैठे अधिकारी गिरफ्तार, बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर कार्रवाई
वहीं न्यायधानी जबलपुर में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रह सकता है, जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। यहां से राज्य सरकार को 31 मई तक कोरेाना कर्फ्यू बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसके बाद आज शाम तक आदेश जारी हो सकता है। राजधानी भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढें: सरकार की खामियों का पुलिंदा तैयार कर रही भाजपा, कांग्रेस का पलटवार …
इधर ग्वालियर जिले में 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, कलेक्टर द्वारा कुछ ही देर में जारी आदेश जारी हो जाएगा। क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला हो चुका है।
वहीं दमोह जिले में भी 31 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, दमोह कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढें: ‘CGTEEKA’ एप पर आई तकनीकी खराबी, स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों को पत…
वहीं शाजापुर जिले में भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, यहां 24 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, कलेक्टर दिनेश जैन ने आदेश जारी किया है।

Facebook



