Publish Date - May 16, 2021 / 09:10 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST
जबलपुर/भोपालर/ग्वालियर/दमोह। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी भोपाल समेत न्यायधानी जबलपुर, ग्वालियर और दमोह में कोरोना कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई है, हालाकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में अब कमी आ रही है लेकिन प्रशासन अब किसी प्रकार की हीलाहवाली नहीं करना चाहता है।
राजधानी भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं न्यायधानी जबलपुर में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रह सकता है, जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। यहां से राज्य सरकार को 31 मई तक कोरेाना कर्फ्यू बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसके बाद आज शाम तक आदेश जारी हो सकता है।
इधर ग्वालियर जिले में 30 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, कलेक्टर द्वारा कुछ ही देर में जारी आदेश जारी हो जाएगा। क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला हो चुका है।
वहीं दमोह जिले में भी 31 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, दमोह कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिया है।