नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 29,429 सर्वाधिक मामले और 582 मौतें रिपोर्ट हुई।
पढ़ें- देश भर में फिर से लागू किया जाएगा लॉकडाउन? जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय.
#COVID19 मरीज़ो की रिकवरी रेट बढ़कर 63.20% हो गई है। रिकवरी/ डेथ का अनुपात अब 96.05% : 3.95% है: भारत सरकार https://t.co/oYUUXkjf6U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2020
पढ़ें- सेना को मिलेगी मजबूती, इजरायल से हेरॉन ड्रोन, स्पाइक एंटी-टैंक गाइड…
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,36,181 हो गई है जिसमें 3,19,840 सक्रिय मामले, 5,92,032 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 24,309 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- राजस्थान में विधायक की कार रोककर पुलिस ने निकाल ली चाबी.. वीडियो हो रहा वायरल
भारत सरकार के मुताबिकर COVID19 मरीज़ो की रिकवरी रेट बढ़कर 63.20% हो गई है। रिकवरी/ डेथ का अनुपात अब 96.05% :3.95% है: