कोरोना से बचाव : महाकाल के दर्शनों पर रोक, किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में नहीं दिया जाएगा प्रवेश

कोरोना से बचाव : महाकाल के दर्शनों पर रोक, किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में नहीं दिया जाएगा प्रवेश

  •  
  • Publish Date - March 21, 2020 / 06:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

उज्जैन। कोरोना से बचाव के लिए लगातार कोशिशें चल रही हैं। देशभर में मंदिरों में भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। उज्जैन में कोरोना से बचाव के लिए महाकाल मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- शासकीय कर्मचारी के बर्खास्तगी का आदेश निरस्त, 36 सालों का पूरा वेतन…

महाकाल मंदिर समिति ने महाकाल मंदिर दर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। किसी भी श्रद्धालु के मंदिर प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। बता दें कि महाराष्ट्र-राजस्थान से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के चलते दर्शनों पर प्रतिबंध का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए जबलपुर जोन की 180 ट्रेन रद्द, भोपाल कोटा मंडल…

कोरोना से बचाव के लिए इससे पहले मंदिर समिति ने केवल भस्म आरती के दौरान दर्शनों पर रोक लगाई थी। आम दर्शनों पर रोक नहीं लगाई गई थी। नवीनतम आदेश के मुताबिक
अब मंदिर में एक भी श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष करेंगे कार्यकर्ताओ…

बता दें कि कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने देश की जनता से अपील की है। पीएम मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत संकल्प और संयम की शक्ति से कोरोना वायरस को हरा सकता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की सोच सही नहीं है। पीएम मोदी ने इस महामारी से बचने के लिए आगामी 22 मार्च को देश से ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने की अपील की है।