कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं, कोरबा के कटघोरा से शनिवार को 13 नए मामले सामने आए थे। बिगड़ते हालात को देखते हुए कोरबा जिला प्रशासन ने जहां एक ओर जिले की सीमाओं को सील कर दिया है, वहीं दूसरी ओर अब प्रशासन ने मांस-मछली के विक्रय पर रोक लगा दी है। इस संबंध में कलेक्टर किरण कौशल ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि पहले ही प्रशासन ने कटघोरा-छुरी को कंप्लीट लॉक डाउन कर दिया है।
Read More: प्रदेश का पहला जिला अस्पताल, यहां प्रवेश करने वाला हर शख्स होगा सेनेटाइज
गौरतलब है कि कोरबा छत्तीसगढ़ का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में कुल 31 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10 लोगों को रिकवर कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 21 संक्रमितों का उपचार रायपुर एम्स में जारी है।